Tuesday, 4 September 2018

विचार मंथन

ज्ञान का अर्थ है-जानने की शक्ति झूठ को सच से पृथक् करने वाली जो विवेक बुद्धि है-उसी का नाम ज्ञान है। अध्ययन,विचार,मनन, विश्वास एवं आचरण द्वार जब एक मार्ग को मजबूती से पकड़ लिया जाता है,
तो अभीष्ट उद्देश्य को प्राप्त करना बहुत सरल हो जाता है !

आप क्या पढ़ते है , सुनते हैं और देखते है उसका प्रभाव आपके आभामंडल पर दर्शता हैं,
ख़ुशी,ग़म , क्रोध ,हास्य या बोधत्व के भाव से आपके मुखारविंद के रंग से झलकता हैं कि आपका व्यक्तित्व कैसा होगा , आप कैसे है ।

अपने व्यक्तित्व को निखारिये !
साहित्य को पढ़ने से ज्ञान का उपार्जन होता है
पढ़िये , और जानिये !

No comments:

Post a Comment