Monday, 10 September 2018

शिवजी को प्रसन्न कर लिया

एक महिला ने तपस्या कर शिवजी को प्रसन्न कर लिया !
शिवजी:-  मैं प्रसन्न हूं, एक वरदान मांगो.
महिला:-  प्रभु एक नही मुझे तीन चाहिए.
शिवजी:- ठीक है, पर एक शर्त पर ।  तुम्हे जो दुंगा ,उसके दस गुना मैं तुम्हारी सास को दूंगा
(शिवजी को लगा वह महिला आना कानी करेगी परन्तु)
महिला:- चलेगा.

वरदान न01:- मुझे 100 करोड़ डालर दिजीए?
शिवजी:- दिया (सास को दस गुना मिला)

वरदान न02:-  मुझे सबसे सुंदर बनाओ
शिवजी :- ठीक है बना दिया . (सास दस गुना सुंदर हो गयी)

वरदान न03:- मुझे एक हल्का सा हार्ट अटैक दो.
(सास को दस गुना तेज झटका.धडा ...धड..... धडा ....धड..सास सीधे उपर)
अब सब कुछ बहुरानी का........ है

तब से शिवजी त्रिशुल लेकर उस व्यक्ति को ढूंढ रहे है जिसनें कहा," औरतों के पास दिमाग नहीं होता "

No comments:

Post a Comment