विचार मंथन
आप अवचेतन मन में जो भी इच्छा करते है उसके परिणाम आप बाह्य जगत में महसूस करते है.”
“संसार को बदलने की आपकी क्षमता ही आपका अवचेतन मन है
आपकी समृद्धता आपके दोस्त आपकी सामाजिक स्थिति आपके अवचेतन मन का आपके विचारों से की गई प्रतिक्रिया का प्रतिबिम्ब है।”
आपके बुरे विचार, आपका गुस्सा, आपके डर, आपकी जलन ये सब आपके अवचेतन मन के लिए घाव की तरह है. आप इन सब के साथ पैदा नहीं हुए इसलिए अपनी जिंदगी को इनसे रहित बना के देखे आपके जीवन में एक अलग ही रोमांच होगा यकीन मानिये।”
“चेतन मन को हमेशा अच्छे परिणाम की उम्मीद में व्यस्त रखे और उन विचारों को बार बार अच्छे परिणाम की उम्मीद में। इसलिए हमेशा अच्छे परिणाम उम्मीद रखे क्यों की आपका अवचेतन मन हमेशा आपके चेतन मन के विचारों और कल्पनाओं का प्रयोग कर आपके लिए परिणाम तैयार करता है.
No comments:
Post a Comment