Tuesday, 17 July 2018

SMS/ JOKES

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई :
"तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है "
पत्नी : "कौन सा फ़ायदा ?"
पति : "मुझे मेरे गुनाहों की सजा, इसी जन्म में मिल गई !!!



पत्नी :- सुनो जी !! शाम को घर पर
व्हाट्सअप जी की पूजा रखी हैं..
पास-पड़ोस की सभी लेडिस
लोगों को
बुलाया हैं...
प्रसाद में क्या बाँटू..???
पति :- मेरा नम्बर बाँट देना..
पुण्य मिलेगा.. 



पत्नी ने अंग्रेजी की किताब
पढ़ते हुए पति से पूछा
ये complete और finish में क्या अंतर है ..???
.
.
पति :: जैंसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो गई  complete
और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई  finish...!
पति घर से फरार है।


पत्नि अपने पति से : "जी, मैं आपके दिल में रहना चाहती हूं ।"
पति : " ठीक है । पर वहाँ दूसरी औरतों से लड़ना मत ।"


महिला: डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं। क्या करूं?
डॉक्टर: उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए



बाप ने बेटे से पुछा--
सरकारी स्कूल के मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
बेटा बोला--- GST..
बाप गुस्से में --- क्या बकबास है ये???
बेटा---- पापा यही सच है
मतलब--- Government School Teacher..



बचपन में समझते थे कि '
अंगूठा सिर्फ चूसने और चिड़ाने के लिए बनाया है ,
पर साला...अब पता चला है कि...
अंगूठा तो इश्वर ने ' वटसप् ' चलाने के लिए बनाया है  ।।
     


पिता जी :- रिजल्ट कैसा रहा तुम्हरा...
बेटा :- मास्टर साहब कह रहे थे एक साल और लग जायेगा तुम्हे इस क्लास मे...
पिता जी :- बेटा चाहे  दो - तीन साल लग जाये लेकिन फेल ना होना...



खतरनाक जोक
पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000 रुपये जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा :- "दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2000 रुपये का नोट है।



Qus:- दुनिया के दो सबसे बङे घातक और खतरनाक हथियारो के नाम लिखो..?
Ans:- 1. बीवी के आंसू और
         2. पड़ोसन की स्माइल



पानी मे बैठी हुई भैस
और
.
.
सीरियल देखने बैठी औऱत
कभी जल्दी नही उंठती..



जीजा को जीजू कहने वाली लडकियाँ ही,*
*भारत में हुये आधे से ज्यादा तलाक की जिम्मेदार होती है !!*



आज का ज्ञान:
अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आप को हमेशा *अच्छा* कहें, तो...
...अपना नाम ही *"अच्छा"* रख लें!!
ज्ञान समाप्त 



अब   तो  डर लगने  लगा है  उन लोगो से,
जो कहते है मेरा #__विश्वास तो करो । 



हम लोग अपनी बेस्ट एक्टिंग
तब करते हैं
जब रिश्तेदार जाते समय
पैसे दे रहा होता है



पप्पु का रेडियो खराब हो गया.
खोलकर देखा तो अंदर चूहा मरा हुआ था.
यह देखकर पप्पु बोला…
Ooo  my god,,,,
सिंगर तो मर गया.



एक कैदी दूसरे कैदी से : तुम्हे पुलिस ने क्यू पकड़ा !
दूसरा कैदी : बैंक लूटकर वहि पैसे गिनने लगा और पुलिस ने पकड़ लिया!
...
पहला कैदी : वहा गिनने की क्या जरुरत थी!
दूसरा कैदी : वहा लिखा था काउंटर छोडनेसे पहले पैसे गिंन ले बाद में बैंक जिमेदार नहीं रहेंगी
धन्यवाद!



एक लड़के ने एक लड़की से उसका वाट्सअप नम्बर माँगा....
लड़की ने देने से मना कर दिया।
.
..
.
.
लड़का बोला : वहां बार्डर पर सैनिक जान दे रहे हैं और तुम "वाट्सअप" नम्बर नहीं दे सकती,
"देशद्रोही" कहीं की



My wife implemented GST almost  15 years ago...
.
.
.
G.. Galti..
S.. Sirf..
T.. Tumhari hai

No comments:

Post a Comment