Sunday, 24 June 2018

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार Swami Vivekananda Quotes in Hindi




Quote 1: Arise, awake and stop not till the goal is reached.


उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.

Quote 2: Come up, O lions, and shake off the delusion that you are sheep; you are souls immortal, spirits free, blessed and eternal; ye are not matter, ye are not bodies; matter is your servant, not you the servant of matter.

उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.
Quote 3: All the powers in the universe are already ours. It is we who have put our hands before our eyes and cry that it is dark.
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं 
जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!




जब आप व्यस्त होते हैं तो सब कुछ आसान लगता है
लेकिन आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं लगता


अपने जीवन में जोखिम ले. यदि आप जीतते हैं, तो नेतृत्व  करते है! यदि आप हारते है ,
तो आप दुसरो का मार्दर्शन  कर सकते हैं


कभी ना मत कहो, कभी न कहो की  ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं.
सभी शक्ति आप के भीतर है. आप कुछ भी कर सकते हैं


वह  कायर है जो कहता है, ‘यह किस्मत है … वह  मजबूत है जो खड़ा है और कहता है’
मैं अपना भाग्य खुद बनाऊंगा


एक विचार ले. उस एक विचार को अपना जीवन बनाएं- इसे सोचो, उसका सपना देखें ,
उस विचार पर जीएं। मस्तिष्क, मांसपेशियों, तंत्रिकाओं, अपने शरीर के हर हिस्से को
इस विचार से परिपूर्ण रखें, और हर दूसरे विचार को छोड़ दें। यह सफलता का मार्ग है


जो कुछ भी आपको  शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से कमजोर बनाता है
उसे ज़हर समझकर नकार दो…


दुनिया क्या सोचती है उन्हें सोचने दो, आप अपने इरादे में मज़बूत रहो,
दुनिया एक दिन तुम्हारे क़दमों में होगी…


कभी भी बड़ी योजना का हिसाब मत लगाओ, धीरे धीर शुरू करें,
अपनी ज़मीन बनाये  और धीरे धीरे उसे बढ़ाएं …


इच्छा, अज्ञानता और असमानता-यह बंधन की  त्रिमूर्ति है


मनुष्य की सेवा ही भगवान् की सेवा है


ब्रह्मांड का असीम पुस्तकालय आपके मन में है


हमारी ही मानसिकता दुनिया का निर्माण करती है . विचार चीज़ों को अच्छा  बनाते हैं
और बुरा भी बनाते हैं पूरा विश्व हमारे मस्तिष्क में है बस हमें  रौशनी की ज़रूरत है


उठो और तब  तक नही रुको जब तक कामयाब न हो जाओ


जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते,
तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

ये दुनिया अखाड़े की तरह है जिसमे हम खुद को मज़बूत बनाते हैं


मन की शक्ति सूरज की किरणों की तरह होती है,
जब वे केंद्रित होती हैं तो वे चमक उठती  हैं।


जब भी मैंने भगवान से शक्ति मांगी उसने मुझे मुश्किल हालात में डाल दिया…


जो भी आप सोचते हैं वो आप बन जाते है  यदि आप खुद को कमजोर मानते हैं,
तो आप कमजोर बन जाएंगे ; यदि आप अपने आप को मजबूत मानते है,
तो आप मजबूत बन जाएंगे


अपनी क्षमताओं के स्तर तक अपना लक्ष्य कम न करें। इसके बजाय, 
अपनी क्षमताओं को अपने लक्ष्यों की ऊंचाई तक बढ़ाएं


शक्ति जीवन है, कमजोरी मृत्यु है, विस्तार जीवन है,
संकुचन मृत्यु है। प्यार जीवन है, घृणा मृत्यु है


हर विचार जो आपको मजबूत करता है, उसे अपना लिया जाना चाहिए
और हर विचार जो आपको  कमजोर बनाता  है, उसे अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए।


सभी शक्ति आपके अन्दर है. उस पर विश्वास करो, विश्वास न करें कि आप कमजोर हैं
 खड़े हो जाओ और अपने भीतर की दिव्यता को पहचानो


किसी और के लिए इंतजार न करें. जो भी आप कर सकते हैं उसे करें.
किसी दूसरे पर अपनी उम्मीद  न बनाएं


सामाज अपराधियों  के कारण नहीं बल्कि  अच्छे लोगों की ख़ामोशी  के कारण खराब होता है.


एक समय में एक  ही काम करो, और इसे करते हुए अपना सबकुछ इसमें झोक दो.


वे अकेले रहते हैं, जो दूसरों के लिए जीवित रहते हैं। ”


दिल और दिमाग की लड़ाई में हमेशा दिल की सुननी चाहिए..


एक दिन में, जब आप किसी भी समस्या में नहीं आते हैं – तो आप यह सुनिश्चित करले
कि आप गलत रास्ते में जा  रहे हैं।


खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है


ब्रह्मांड की सभी शक्तियां पहले से ही हमारी हैं। यह हम हैं जिन्होंने अपनी
आँखों के  सामने हाथ रख दिया है और फिर रोना है की अँधेरा है.


सच्चाई को एक हज़ार अलग-अलग तरीकों से कहा जा सकता है,
फिर भी हर कोई सच ही रहेगा.


एक राष्ट्र की प्रगति  को जानने का  सबसे अच्छा तरीका
उस समाज में महिलाओं की  स्थिति  है…

No comments:

Post a Comment