Friday, 29 June 2018

सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन/ Netaji Subhash Chandra Bose Ke Anmol Vachan

1-   तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा! 

2-  राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम् , शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित है।

3-  याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है

4-  इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई वास्तविक परिवर्तन हासिल नहीं हुआ है।

5-  एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा - 
सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, 
जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है। 
अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो।

6-  एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

7-  प्रांतीय ईर्ष्या-द्वेष दूर करने में जितनी सहायता हिन्दी प्रचार से मिलेगी, दूसरी किसी चीज से नहीं।

8-  आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! 
एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके

No comments:

Post a Comment