जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं
कुछ खोया है कुछ पाया है
कुछ खोना पाना बाकी है
कुछ लोग यहाँ पर हैं अपने
कुछ अपने होकर भी पराये हैं
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं
बचपन में लड़खड़ाते कदमो पर
अपने ही बने सहारे थे
अपनों ने इतना प्यार दिया
दुनिया में जीना सिखा दिया
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं,
कॉलेज में ज्यादा पढ़ न सका
कम ही शिक्षा हो पाई है
पर घर से जो संस्कार मिला
वो विक्रान्त के जीवन भर की कमाई है
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गये कुछ पता नहीं
आज अपनों से हम दूर सही
पर अपने हर पल याद आये है
अपनों से यूँ ही दूर नहीं
कुछ जिम्मेदारी पूरी करने आये हैं
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं।
कब बीत गए कुछ पता नहीं
कुछ खोया है कुछ पाया है
कुछ खोना पाना बाकी है
कुछ लोग यहाँ पर हैं अपने
कुछ अपने होकर भी पराये हैं
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं
बचपन में लड़खड़ाते कदमो पर
अपने ही बने सहारे थे
अपनों ने इतना प्यार दिया
दुनिया में जीना सिखा दिया
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं,
कॉलेज में ज्यादा पढ़ न सका
कम ही शिक्षा हो पाई है
पर घर से जो संस्कार मिला
वो विक्रान्त के जीवन भर की कमाई है
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गये कुछ पता नहीं
आज अपनों से हम दूर सही
पर अपने हर पल याद आये है
अपनों से यूँ ही दूर नहीं
कुछ जिम्मेदारी पूरी करने आये हैं
जीवन के ये २६ साल
कब बीत गए कुछ पता नहीं।
No comments:
Post a Comment