मैं अब ये बात कहता हूँ,
बहुत तुम याद आती हो,
तुम्हे जब भूलना चाहूँ,
ये रिश्ता तोडना चाहूँ,
न जाने क्यू मेरे दिल में,
तुम्ही हर वक़्त रहती हो,
जब भी तुम याद आती हो,
ये आँखे भीग जाती हैं,
लव भी थम से जाते हैं,
विक्रान्त कहता तो सभी से है,
कि तुमको भुला दिया उसने,
तेरी मासूम सी बाते,
तेरा वो प्यारा सा चेहरा,
मैं कैसे भूल जाऊँ सब,
बहुत मुश्किल है ये करना,
बस इतना ही कह सकता हूँ,
बहुत तुम याद आती हो,
हर पल तुम याद आती हो....।
बहुत तुम याद आती हो,
तुम्हे जब भूलना चाहूँ,
ये रिश्ता तोडना चाहूँ,
न जाने क्यू मेरे दिल में,
तुम्ही हर वक़्त रहती हो,
जब भी तुम याद आती हो,
ये आँखे भीग जाती हैं,
लव भी थम से जाते हैं,
विक्रान्त कहता तो सभी से है,
कि तुमको भुला दिया उसने,
तेरी मासूम सी बाते,
तेरा वो प्यारा सा चेहरा,
मैं कैसे भूल जाऊँ सब,
बहुत मुश्किल है ये करना,
बस इतना ही कह सकता हूँ,
बहुत तुम याद आती हो,
हर पल तुम याद आती हो....।
No comments:
Post a Comment