Tuesday, 9 June 2015

मुझे बस मेरा प्यार चाहिए

जो बनी हो मेरे लिए,
जिसके लिए मैं जी रहा हूँ,
जो कहे हम साथ हैं तेरे,
जिसके लिए मैं तड़प रहा हूँ,
एक ऐसा दिलदार चाहिए,
मुझे बस मेरा प्यार चाहिए,
आने से जिसके फूल मुस्कुरा जाये,
चलने से जिसके हवा शरमा जाये,
जो हर वक़्त रहे साथ मेरे,
चाहे सारी दुनिया मुझसे रूठ जाये,
ऐसा ही एक ऐतबार चाहिए,
मुझे बस मेरा प्यार चाहिए,
हर बार मिली थी मुझको जो,
इस बार अभी तक खोई है,
इक बार वो मुझसे मिल जाये,
तो मेरा जीवन भर जाये,
विक्रान्त को उसका खोया हुआ यार चाहिए,
मुझे बस मेरा प्यार चाहिए....।।

बहुत तुम याद आती हो....

मैं अब ये बात कहता हूँ,
बहुत तुम याद आती हो,
तुम्हे जब भूलना चाहूँ,
ये रिश्ता तोडना चाहूँ,
न जाने क्यू मेरे दिल में,
तुम्ही हर वक़्त रहती हो,
जब भी तुम याद आती हो,
ये आँखे भीग जाती हैं,
लव भी थम से जाते हैं,
विक्रान्त कहता तो सभी से है,
कि तुमको भुला दिया उसने,
तेरी मासूम सी बाते,
तेरा वो प्यारा सा चेहरा,
मैं कैसे भूल जाऊँ सब,
बहुत मुश्किल है ये करना,
बस इतना ही कह सकता हूँ,
बहुत तुम याद आती हो,
हर पल तुम याद आती हो....।